माॅ शैलपुत्री की पूजा अर्चना, सजे जगह-जगह पण्डाल

फतेहपुर। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जनपद के तीनों तहसीलों में बड़ी संख्या में माता के दरबार सजाए गए। जहां पर भक्तों ने पहुंचकर माता रानी की आरती उतारी और दर्शन किए। इस दौरान प्रसाद का भी वितरण किया गया। वहीं हम आपको बता दें की शहर के शादीपुर स्थित माता रानी के दरबार में हवन पूजन के साथ माता रानी की मूर्ति स्थापित की गई और आरती उतारी गई। वहीं शुभम जागरण मंच के पदाधिकारी रवि कश्यप, जयशंकर गुप्ता, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, जयकेश पांडेय ने बताया कि पिछले 33 वर्षों से यहां पर मूर्ति की स्थापना की जाती है और कमेटी के लोग अलग-अलग दिन अलग-अलग तरह के प्रसाद का वितरण करते हैं। इस दौरान तमाम भक्त आरती में शामिल होते हैं और आरती लेने के बाद प्रसाद ग्रहण करने के साथी अपने गंतव्य स्थान को जाते हैं। वही हम आपको बता दें पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर पंडाल पर पुलिस की व्यवस्था की गई है। ताकि आने जाने वाले माता रानी के भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े तो वही नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई के भी इंतजाम किए गए हैं। वहीं पूरे 9 दिन माता के दरबार सजने से रोड पर काफी चहल-पहल रहेगी और मेले जैसा आनंद लोगों को देखने को मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.