हमीरपुर।पल-पल रंग बदलता मौसम बच्चों पर भारी पड़ रहा है । निमोनिया के हमले से बेहाल होकर बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं।जिला अस्पताल की ओपीडी में बच्चों को गोद में लादे तीमारदारों की लंबी लाइनें लगी हैं।दिनरात खांसी जुखाम से बेहाल बच्चों की पीठ सहलाते सहलाते मम्मियों की आंखों से भी आंसू झरने लगते हैं।
मौसम में परिवर्तन के साथ ही लोग वायरल सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसमें बुजुर्गों और बच्चों की संख्या ज्यादा है। सुबह में हल्की ठंड और दिन में गर्मी रहने से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है।वायरल के साथ अब निमोनिया के मामले भी आने लगे हैं। बीते दिनों से अस्पतालों में निमोनिया से ग्रसित मरीज लगातार आ रहे हैं। इनमें अधिकांश बच्चे हैं। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में निमोनिया से पीड़ित लगभग 150 से 200 बच्चे रोज आ रहे हैं। खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर दर्द से पीड़ितों में ही निमोनिया के लक्षण भी आ रहे हैं। स्वास्थ महकमे ने अब लोगों को निमोनिया को लेकर भी सतर्क रहने के लिए आग्रह किया है। निमोनिया मामलों को लेकर भी विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। इसके चलते अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं।जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष निरंजन ने बताया कि बच्चों में वायरल के साथ अब निमोनिया के मामले आ रहे हैं। वर्तमान में अस्पताल में निमोनिया के मरीज उपचाराधीन हैं। स्वस्थ होने पर ही मरीज को छुट्टी दी जा रही है। लोगों से आग्रह भी किया जा रहा है कि खानपान का ध्यान रखे।लोगों से आग्रह है कि वायरल आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें और बिना चिकित्सक सलाह के दवाओं का सेवन न करें।