एंटी रोमियो टीम ने चलाया जागरूकता अभियान – हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी

फतेहपुर। जनपद में बढ़ते महिला अपराध और कॉलेज के आसपास छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के साथ महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर सहित प्रमुख हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा-जागरूकता और नारी सुरक्षा को लेकर अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम के द्वारा स्कूल कॉलेज पटेल नगर, आईटीआई और पत्थर कटा क्षेत्र में जाकर महिलाओं को सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही टीम के द्वारा बिना वजह घूम रहे मनचले लड़कों को थाना ले जाकर दी सख्त हिदायत देने के साथ आगे से न करने की सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मनचलों को दी गई सख्त हिदायत महिला पुलिस थानाध्यक्ष संगीता ने बताया कि जिले में महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़खानी कि घटना रोकने को लेकर एंटी रोमियो टीम के द्वारा रविवार को अपने-अपने क्षेत्रों में कॉलेज और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112 आपातकालीन सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा और 1098 चाइल्ड लाइन नंबर देकर जागरूक करने का काम किया गया। उन्होंने कहा टीम के द्वारा बिना वजह स्कूल कॉलेज के आस पास घूम रहे लड़कों को रोककर सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला अपराध पर किसी प्रकार शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.