इजराइल जल्द ही गाजा जमीन पर करेगा हमला: गाजा में डॉक्टर्स बोले- अस्पताल नहीं करेंगे खाली; 2 हजार से ज्यादा मरीज भर्ती
विदेश के शहर फिलिस्तीन में इजराइल जल्द ही गाजा पर जमीनी हमला करने वाला है। इसके पहले उसने नॉर्थ गाजा में रह रहे लोगों से साउथ गाजा की तरफ जाने के लिए कहा है। अस्पतालों को खाली करने की बात भी कही है। इजराइली सेना का कहना है कि वो यहां बमबारी करेंगे।
ऐसे में मरीजों को भी इवैक्यूएट किया जाना है। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि वो अस्पताल खाली नहीं करेंगे। क्योंकि मरीजों को री-लोकेट करना नामुकिन है। इन्हें गाजा में ही दूसरे सुरक्षित अस्पतालों में भी जगह नहीं मिल पाएगी क्योंकि किसी भी अस्पताल में जगह नहीं है।
गाजा में 22 अस्पताल हैं। यहां 2 हजार से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। गाजा के सबसे बड़े अल शीफा हॉस्पिटल में 70 पेशेंट्स वेंटिलेटर पर हैं। इजराइली हमले में घायल सैकड़ों लोग भी हर घंटे अस्पताल पहुंच रहे हैं।
इधर, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) का कहना है कि गाजा के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अस्पताल खाली के लिए मजबूर करना मृत्युदंड जैसा है।
इजराइल का कहना है कि वो बड़े हमले से पहले उत्तरी गाजा को खाली कराना चाहता है ताकि लोगों को नुकसान न पहुंचे। लेकिन इसने गाजा में रह रहे लोगों के सामने कोई विकल्प नहीं बचा है। क्योंकि गाजा में रुके तो हमले में मारे जाएंगे और घर छोड़ा तो कहां रहेंगे इसका पता नहीं। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि वो अपने घर खाली नहीं करेंगे और जान देनी पड़ी तो अपने घर में ही जान दे देंगे।।
दरअसल, 10 अक्टूबर को इजराइल ने गाजा की तरफ वाटर और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को रोक दिया था। इससे वहां पानी खत्म होने की कगार पर है। UN ने कहा है कि इससे 20 लाख लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है। वहां के अस्पतालों में 24 घंटे की इमरजेंसी इलेक्ट्रिसिटी बची है।
गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में है। यहां फिलहाल हमास का कब्जा है।