न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी सैफई / इटावा उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय यूपीयूएमएस के इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर के नये इमर्जेंसी स्टेट लैब का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 प्रभात कुमार सिंह ने किया। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर में नये स्टेट लैब के शुरू होने से इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीजों की जरूरी जाॅचे इमर्जेंसी स्टेट लैब में हो जायेंगी जिससे मरीजों को बेहद सहूलियत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह लैब चैबीस घंटे तथा सप्ताह के सातों दिन चालू रहेगा ताकि इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर में आये मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने इमर्जेंसी स्टेट लैब से सम्बन्धित जानकारी भी ली। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, डिप्टी एमएस डा0 विजय मिश्रा, विभागाध्यक्ष इमर्जेंसी डा0 प्रशान्त मिश्रा, इमर्जेंसी स्टेट लैब इंचार्ज डा0 अजय गुप्ता, डा0 कल्वे जवाद, डा0 राजेश वर्मा, डा0 पिंकी पाण्डेय, डा0 आदित्य शिवहरे, डा0 संजय कन्नौजिया, डा0 श्वेता चैधरी, डा0 विश्वदीपक, डा0 गोविन्द सिंह, डा0 अतुल मिश्रा, डा0 राजमंगल यादव तथा विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।