चावल निर्यात बन्द होने से नही हो पा रही नई मंडी में धान की खरीद, व्यापार मंडल ने की मांग न्यूनतम मूल्य को सरकार करे कम

 

न्यूज वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर ने बासमती चावल एवं धान मिलर्स से लेना बंद कर दिया है हरियाणा और पंजाब की मंडियों में हड़ताल चल रही है। एक्सपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने बासमती एक्सपोर्ट का न्यूनतम मूल्य 1200 डॉलर निर्धारित किया है जो कि बहुत ऊंचा मूल्य है इस रेट पर कोई भी चावल लेने को तैयार नही है। भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने बासमती चावल का न्यूनतम मूल्य 900 डॉलर सरकार से करने की माँग की है। एसोसिएशन द्रारा बासमती चावल की 1509 एक्सपोर्ट क्वालटी की खरीद बन्द कर दी है जिससे राइस मिलर्स का भविष्य खतरे में है। यदि एसक्पोर्टर चावल की खरीद नही करते हैं तो मिलर्स के साथ किसान भी बर्वाद हो जायेगा। बासमती चावल का मूल्य निर्धारण अंतराष्ट्रीय बाजार पर आधारित होता है। सोमवार को इसी विवाद के चलते एसडीएम सदर विक्रम राघव, नई मंडी सचिव अनिल कुमार, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, आढ़तियों एवं किसानों के साथ वार्ता हुई उसके बाद एक दिन के लिये धान की खरीद चालू हो सकी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.