लेखपाल पर पट्टा दूसरे के नाम करने और बोई हुई फ़सल बर्बाद करने का लगाया आरोप
हमीरपुर।किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप लेखपाल की मिलीभगत से बोई हुई खेती को दुसरे पट्टा धारक के नाम करने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि बीते तीस साल से उनका परिवार इसी जमीन पर खेती करता चला आया है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के मसीदन गांव निवासी किसानों ने पत्र में बताया कि बीते 30 साल से वह लोग पट्टे की जमीन पर खेती करते चले आ रहे हैं और इस बार भी उन्होंने बुवाई की थी। लेकिन लेखपाल ने उस पट्टे की जमीन का पट्टा दूसरे के नाम कर दिया है।
बताया कि उसने 9 अक्टूबर को भी जिलाधिकारी को इस बावत शिकायती पत्र सौंपा था, जिसकी जाँच हेतु मौके पर पहुँचे लेखपाल ने दूसरे का ट्रैक्टर मंगवा कर बोई हुई खेती पर ट्रैक्टर चलवा दिया।पुलिस से जब इस बात की शिकायत की तो पुलिस ने उसे वा उसके परिवार को दिन भर थाने में बैठा कर रखा। किसान कामता ने बताया की बीते तीस साल से जो खेती उसके पास थी उसे किसी और को देकर दूसरी जगह पट्टा दिया गया है। डीएम को दिए पत्र में उन्होंने वही खेती दिलाई जाने की मांग की है।