चोरी गई स्कूटी व नगदी के साथ दो शातिर हुए गिरफ्तार

-बारह घंटे के अंदर विजयीपुर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा

विजयीपुर, फतेहपुर। क्षेत्र के विजयीपुर में देवी प्रतिमाओं को बनाने वाले मूर्तिकार के कमरे से प्रतिमाओं की बिक्री के ढाई लाख नगदी व स्कूटी चोरी हो गई थी जिस मामले में पुलिस के 12 घंटा के अंदर दो शातिर अभियुक्तों को स्कूटी व नगदी के साथ गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी गांव निवासी मूर्तिकार रामशरण कुशवाहा पुत्र लक्ष्मी प्रसाद क्षेत्र के एकौरा मोड समीप अचल सिंह के किराए के भवन में रहकर नवरात्रि के लिए देवी प्रतिमाए बना रहा था जिसके साथ छोटू उर्फ जालिम निवासी एकौरा थाना किशनपुर और राहुल सोनकर निवासी रक्षपालपुर थाना खखरेरू सहयोग में रहते थे जहां शनिवार सभी देवी प्रतिमाओं की बिक्री के बाद मूर्तिकार ने नगदी को अपने स्कूटी की डिग्गी में रखकर अपने कमरे में अपने दोनों सहयोगियों के साथ सो गया जहां आधी रात स्कूटी व नगदी लेकर दोनों सहयोगी फरार हो गए जब सुबह मूर्तिकार ने स्कूटी नहीं देखी तो उसके होश उड़ गए जिसके बाद तत्काल विजयीपुर चैकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की जिस पर थाना अध्यक्ष किशनपुर जेपी शाही ने तत्काल मुकदमा दर्ज कराते हुए टीम गठित की जिसके बाद चैकी प्रभारी विजयीपुर महेंद्र प्रताप सिंह ने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार राम कैलाश कांस्टेबल अमित कुमार के साथ कड़ी मेहनत कर जारिए मोबाइल लोकेशन दोनों साथियों को जमकोइली मोड से लगभग ढाई लाख की नगदी व स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया और सोमवार विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.