न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा विकासखण्ड तिन्दवारी के अंग्रेजी माध्यम प्रा०वि० [पपरेन्दा एवं प्रा०वि0 अंतराहट-2 तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपरेन्दा का आकरिनक निरीक्षण किया गया।
अंग्रेजी माध्यम प्रा०वि० पपरेन्दा 1- निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी माध्यम प्रा०वि० पपरेन्दा 1 विद्यालय में समस्त स्टाफ उपस्थित मिले, विद्यलय में कुल नामांकित 241 छात्रों के सापेक्ष 164 छात्र उपस्थित मिले मध्यान्ह भोजन सन्तोषजनक बनता पाया गया, विद्यालय में समरसेबिल से पानी बहता पाये जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को सही करवाने के निर्देश दिये गये, विद्यालय में संचालित आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय में साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। विद्यालय में कक्षा 3 की हिन्दी एवं कक्षा 5 की हमारा परिवेश का वितरण न होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपरेन्दा विद्यालय में कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय अव्यवस्थित पाया गया, साफ-सफाई सन्तोषजनक नहीं थी एवं छात्र उपस्थिति न्यून पाए जाने पर विद्यालय के प्र0अ0 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश प्रदान किये गये।
प्रा०वि० अंतराहट-2 विद्यालय में कुल 1 प्र0अ0, 2 स0अ0 एवं 01 शि0मि0 कार्यरत है, जिसमें श्रीमती छाया सिंह प्र0अ0 बाल्य देखभाल अवकाश पर थी तथा श्रीमती मनोत्मा स0अ0 मिरकैरिज अवकाश पर थीं। लीलावती पाल स०अ० एवं श्रीमती ज्ञानगती शिवनि उपस्थित पायी गयी।
विद्यालय में कुल नामांकित 111 छात्रों के सापेक्ष 8 छात्र उपस्थित पाये गये, विद्यालय के मुख्य द्वारा पर लगे पेड़ की छंटाई एवं साफ-सफाई के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये।
मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण बनवाये जाने के निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदया के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।