रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की हत्या का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, हिस्ट्रीशीटर बेटे समेत तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद

 

न्यूज़ वाणी  ✍️ मलय पाण्डेय ✍️

फतेहपुर। सेवानिवृत्ति स्वास्थ्य कर्मी की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अबू नगर पुलिस चौकी के पीछे जिला उद्योग केंद्र के पास रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हरिओम गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने भतीजे पर गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया था। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र दिलीप उर्फ दीपू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछ ताछ की। पूछताछ में दिलीप ने अपने दोस्त कपिल उर्फ़ कल्लू निवासी ककरहा आबूनगर से पिता की हत्या करवाने की बात कबूल की। पुलिस ने सोमवार को आरोपी कपिल को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पडोसी अनुज कुमार पासवान के यहाँ से तमंचा बरामद करते हुए अनुज को भी गिरफ्तार किया। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि चचेरे भाई को फसाने के लिए पुत्र दिलीप ने ही पिता के हत्या की साजिश रची थी। दिलीप ने कपिल को तमंचा, कारतूस दिया था और बाइक से घटनास्थल के पास छोड़ा था। कपिल ने गोली मारने के बाद अपने पड़ोसी दोस्त अनुज कुमार पासवान के यहां तमंचा छुपा दिया था। दिलीप हिस्ट्रीशीटर है इसके खिलाफ हत्या के पहले भी दो मामले दर्ज है। जिनमे वह जेल भी जा चुका है। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.