फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वोटर चेतना महा अभियान की कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में जो आज विकास की गंगा बह रही है उसके पीछे भारत का मतदाता है अतः हमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 18 वर्ष पूरे कर चुके 9 मतदाताओं को मतदाता बनने एवं बनवाने हेतु जागरूक करना है, प्रदेश मंत्री श्री मिश्र ने कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को प्रत्येक बूथ में को कम से कम 10-10 नव मतदाता परिवारों से जुड़कर इस राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया। कार्य शाला की शुरुआत करते हुए प्रदेश मंत्री एवं अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल विधायक राजेंद्र पटेल, विकास गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला, दिनेश बाजपेई, आशीष मिश्रा के साथ दीप प्रज्वलन कर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया, जिला अध्यक्ष श्रीपाल ने प्रदेश एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जहां हमें 18 वर्ष पूरे कर चुके नव मतदाताओं के नाम जुड़वाने हैं वही गलत नाम कटवाने में इसव का सहयोग करना है, 27 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रकाशन होने पर अपने-अपने पोलिंग केंद्र में जो मतदाताओं एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम देख कर अभियान को गति प्रदान करने में योगदान करना है, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा समेत सभी मोर्चा, विभागों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र में दी गई जिम्मेदारी का निर्वाहन 100 फ़ीसदी होना चाहिए एवं विद्यालयों में विशेष कैंप लगाकर युवा मतदाताओं को जागरूक करना होगा, निर्वाचन विभाग द्वारा घोषित विशेष मतदाता अभियान की तिथियां 4, 5 नवंबर 25, 26 नवंबर दो और तीन दिसंबर के पूर्व शक्ति केंद्र, बूथ समिति के साथ समन्वय बनाकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अभियान को पूरा करना है, अभियान के संयोजक ज्ञानेंद्र सचान ज्ञानू एवं सहसंयोजक मनोज मिश्र मनु ने बताया कि 23 मंडल के सभी शक्ति केंद्रो में वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है जिसकी 19 अक्टूबर को एक साथ मंडल बैठक आयोजित होगी, कार्यशाला में महामंत्री नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल, उदय लोधी, वीरेंद्र दुबे, अर्चना त्रिपाठी, रविंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र रघुवंशी, दुर्गा शंकर गुप्ता, सुशीला मौर्य, जिला प्रवक्ता धनंजय द्विवेदी, कुलदीप भदोरिया, पुष्पा पासवान, राम सजीवन कोरी, राम प्रताप सिंह गौतम, विजय प्रताप सिंह, पंकज त्रिपाठी, डॉ देवाशीष पटेल, गायत्री सिंह, असलम सिद्दीकी, कमलेश सविता, मंजू शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, वीके साहू, विजयलक्ष्मी साहू, अभिषेक शुक्ला, पवन मिश्रा, ऋतिक पाल, पंकज पाल, ज्योति प्रवीण, मधुराज विश्वकर्मा, सुनिधि तिवारी, रेखा मिश्रा, अपर्णा ंिसह ग्रैतम, लाल सिंह सूर्यवंशी, संजना द्विवेदी, सुनीता गुप्ता, प्रसून तिवारी, उत्कर्ष श्रीवास्तव ,विवेक श्रीवास्तव, सिद्धार्थ दीक्षित, अखिलेश कुमार, रणवीर द्विवेदी, अवनीश मौर्य, नईम अहमद, प्रशांत गौतम, पवन साहू, रोहित शर्मा, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी, मंडल मतदाता प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी सोशल मीडिया जिला टीम, मंडल संयोजक, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।