फतेहपुर। मुंडन संस्कार से वापस आ रही श्रद्धांलुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। बच्चों समेत 18 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद 11 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था भी देखने को मिली। घायलों को ले जाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में स्ट्रेचर भी नहीं मिला। लोग गोदी में उठाकर घायलों को अस्पताल के अंदर ले गए। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव निवासी धर्मेंद्र की 3 साल की पुत्री का मंगलवार को मुंडन संस्कार था। धर्मेंद्र अपनी पत्नी मालती और अन्य रिश्तेदारों के साथ एक पिकअप से बांदा जिले के बाकल गांव स्थित जोगनी माता मंदिर में मुंडन संस्कार करने गया था। मुंडन संस्कार कराने के बाद सभी लोग पिकअप से वापस गांव जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान गांव के समीप पहुंची तो एक बाइक सवार को बचाने में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में सवार माया देवी, मालती, जूली, शांति, काजल, रन्नो, उमा देवी, माया, सुनीता, सुमन, धन्नो, जय कुमार, सरोज, सपना, पूजा, आरुषि घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ डाक्टरो ने पूजा, सपना, सरोज, जय कुमार, धन्नो, सुमन और माया देवी की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।