फतेहपुर। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग द्वारा प्रदान की गई निर्दिष्ट अनुदान एवं बुनियादी निकायों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों/आगणन के स्वीकृति हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार मे जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त प्रस्तावों/आगणन की वितृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रस्तावों में शासन द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करते हुए कार्य पूरा कराया जाय। किसी भी निर्माण कार्य व सामग्री क्रय के लिए डुप्लीकेसी न हो, इस आशय का प्रमाण पत्र समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को देना होगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के साथ पानी निकासी (नाली/नाला) की व्यवस्था यदि प्रस्ताव में शामिल नहीं है, तो शामिल कराए और आबादी वाले स्थानों पर अब नाली/नाला ढक्कनदार बनाए। सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतो में एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाय, जिसमे सभी बुनियादी सुविधाएं(साफ सफाई, जल निकासी, विद्युत, शुद्ध पेय जल, ढक्कनदार नाली आदि से संतृप्त हो, के निर्देश अधिशाषी अधिकारियो को दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतो में हर घर को शुद्ध पेय जल मुहैया कराया जाय। जल निगम शहरी, विद्युत, नगर पालिका के साथ बैठक कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश सम्बंधित को दिए। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों की सरकारी भूमि में अतिक्रमण न होने पाए, जहा अतिक्रमण है चिन्हित करते हुए सूची बनाकर रिपोर्ट से अवगत कराते हुए अतिक्रमण हटाकर कब्जामुक्त किया जाय। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों से प्राप्त सुझावो को अमल में लाया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सदर राजकुमार मौर्या, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिंदकी राधा साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत खागा गीता सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत किशनपुर सुरेन्द्र सोनकर, अध्यक्ष नगर पंचायत जहानाबाद आबिद हसन, अध्यक्ष नगर पंचायत हथगाम धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत असोथर नीरज सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत बहुआ, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित संबंधित उपस्थित रहे।