पीएम आवास की जांच करने के लिए पहुंची टीम

किशनपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत गुरुवल में मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पीएम आवास में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए ब्लॉक स्तरीय टीम जांच के लिए पहुंची । जांच पर पहुंची टीम को कई पात्रों को अपात्र बनाने का मामला भी पाया गया । जिसमें खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान व सचिव को फटकार लगाई। गुरुवल ग्राम पंचायत में पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना से 28 नाम अपात्र किए गए थे । जिस पर ग्रामीणों ने ब्लॉक से लगाकर जिले तक के उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी ।शिकायत को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों ने जांच टीम गठित की और पुनः जांच करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जांच पर पहुंची टीम ने जैसे ही जांच की शुरुआत की कि उसी दौरान ग्रामीणों का हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीण ने जांच टीम पर ग्राम प्रधान व सचिव को बचाने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया । कुछ देर बाद मामला शांत हुआ तो जांच टीम फिर से जांच करने में जुट गई । इस दौरान काटे गए सभी 28 लोगों के घर-घर जाकर टीम ने जांच की । जहां टीम को चंदा देवी पत्नी सुनील, रेखा देवी पत्नी मोतीलाल, रेशमा पत्नी शिवकुमार, सुनीता देवी पत्नी मेवालाल सहित कई पात्र पाए गए जिनके नाम पात्रता सूची से काटे गए। वही गांव के रहने वाले कई लोगों ने उच्च अधिकारियों पर ग्राम प्रधान व सचिव को बचाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जांच टीम पर आए अधिकारी प्रधान व सचिव के बताए गए मकान पर ही पहुंच कर जांच कर रहे हैं । ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि जांच पर पहुंची टीम में सिर्फ काटे गए नाम की जांच की है । जबकि कई अपात्र लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है जो निहित गलत है। वही मामले में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी कर ली गई है रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.