मौदहा । क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत भवन में प्रधान अथवा गांव के असरदार लोग कब्जा करने से कतई परहेज़ नहीं कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप अवैध कब्जों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड क्षेत्र के भुलसी गांव में स्थापित पंचायत भवन तथा गौशाला में ट्रैक्टर, स्कार्पियो, ट्राली तथा थ्रेसर खड़ा करने की बात सामने आई है जिसकी पड़ताल करने के बाद पता चला कि उक्त वाहन तथा कृषि यंत्र ग्राम प्रधान खड़ा किये है। हालांकि पंचायत भवन में अवैध कब्जे को लेकर यह कोई पहला मामला नहीं है अपितु इससे पूर्व भी क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों पर प्रधान अथवा गांव के असरदार लोगों के द्वारा कब्जा करने की बात खुलकर सामने आ चुकी हैं जिसके फलस्वरूप समाचार प्रकाशित होने के बाद उन पंचायत भवनों को कब्जा मुक्त भी कराया गया है लेकिन भुलसी गांव में स्थापित पंचायत भवन में प्रधान द्वारा अपने वाहन तथा कृषि यंत्र खड़ा करने का स्थान बनाना अभी तक किसी भी सक्षम अधिकारी के पास कोई जानकारी नहीं है। वहीं उपरोक्त मामले में खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी लेकिन मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच करा कार्यवाही की जाएगी।