इकदिल पंचायत में कैंप लगाकर बनाए गए 295 आयुष्मान कार्ड

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इकदिल इटावा। नगर पंचायत इकदिल के सभागार में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ₹500000 का मुफ्त उपचार कार्ड बनाने का दो दिवसीय कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन डॉ विनोद शर्मा प्रभारी अधीक्षक उदी शिवेंद्र यादव सीएससी प्रभारी इकदिल एवं डॉ. जयेंद्र मिश्रा मंडल सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ एवं कोर कमेटी इटावा, अर्चना गुप्ता बेसिक हेल्थ वर्कर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र रणधीश द्वारा किया गया।
उदी से आई कार्ड बनाने की टीम ने आम जनमानस को मोबाइल द्वारा तथा अपने उपकरण द्वारा 295 कार्ड बनाए, साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई गई जा रही हेल्थ कार्ड एवं इसका प्रयोग कैसे किया जाता है, इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभी सभासद एवं उदी से आई टीम बीपीएम प्रशांत शर्मा अनुपम सिंह एवं सोनू सिंह और पत्रकार बंधु मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था ईओ नगर पंचायत के निर्देशन में लिपिक अशोक कुमार द्वारा कराई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.