फतेहपुर। शहर के ज्वालागंज रोडवेज बस स्टॉप से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से अनुबंधित बस सेवा का फतेहपुर से रायबरेली मार्ग के लिए तीन बसों का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और विधायक विकास गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान यह रोडवेज बस फतेहपुर से रायबरेली सुबह 7.30 बजे जाएगी। इसके बाद वापस फिर फतेहपुर आएगी और फतेहपुर से बांदा के लिए रवाना होगी। इस तरीके से फतेहपुर, रायबरेली और बांदा के लिए बसों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर क्षेत्र लव कुमार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ऐश्वर्य सिंह चंदेल, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सचान, प्रसून तिवारी, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह चंदेल, किशन मेहरोत्रा, शिव प्रताप, अजय प्रताप सिंह, मंजू शुक्ला, संगीता द्विवेदी, अन्नू सविता सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं अपने संबोधन में बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि उनकी कोशिश है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसलिए वह ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का ठहराव फतेहपुर रेलवे स्टेशन, खागा रेलवे स्टेशन, बिंदकी रेलवे स्टेशन में कर रही है। इसके साथ ही साथ रोडवेज बसों का भी संचालन फतेहपुर जनपद से तमाम अन्य जनपदों तक हो इसके लिए भी वह लगातार प्रयासरत है।