बीओबी द्वारा बीसी व बीसी सुपरवाइजर एवं बीसी सखियों का किया सम्मान

खागा, फतेहपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा ,फतेहपुर क्षेत्र द्वारा बीसी, बीसी सुपरवाइजर एवं बीसी सखियों के सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 18.10.2023 को यशराज रिजार्ट खागा में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रचना मिश्रा व विशिष्ट मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक नेटवर्क-3 बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल एवं डी.के. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, फ़तेहपुर क्षेत्र द्वारा बीसी, बीसी सुपरवाइजर, बीसी सखी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रचना मिश्रा ने अपने मार्गदर्शी उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार एवं उत्तरप्रदेश सरकार की सभी जन कल्याण कारी योजनाओं में बैंक ऑफ बड़ौदा की बढ़-चढ़ कर भागीदारी रहती है । हम न केवल आर्थिक अपितु अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए हमेशा ही सजग रहते हैं । हम ग्राहकों की प्रगति को हमारी निजी प्रगति से जोड़कर देखते है। और इन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा अधिक से अधिक ग्राहकों तक बैंकिंग सेवाएँ एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए हमेशा तत्पर है।तथा इन्होने कार्यक्रम में उपस्थित बीसी सुपवाइजर, बीसी एवं बीसी सखी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी के प्रयासों से आज सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक हमारे बैंक की उपस्थिति सुनिश्चित हुई है एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ग्राहकों तक पहुँच रहा है।वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी.के.श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रमुख ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्र के केवल बीसी सखी एवं बीसी केन्द्रों के माध्यम से लगभग 10 लाख से अधिक ग्राहक बैंकिंग सेवाएँ का लाभ ले रहे हैं। बैंक के प्रयास को गति देते हुए ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं एवं योजनाओं आदि का लाभ पहुँचाने वाले उत्कृष्ट बीसी, बीसी सुपरवाइजर एवं बीसी सखियों को पुरस्कृत कर उन्हें ग्राहक हित से संबंधित योजनाओं में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर “त्योहार की उमंग बॉब के संग जन सुरक्षा से जन लाभ तक” अभियान का शुभारंभ भी किया गया। वही इस कार्यक्रम में क्षेत्र की सभी शाखाओं के शाखा प्रमुख एवं 400 से अधिक बीसी, बीसी सुपरवाइजर, बीसी सखी उपस्थित रहे। अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी मेधावी कुमार मधुकर, प्रबंधक, वित्तीय समावेशन विभाग ने दिया। इस कार्यक्रम का संचालन कामाख्या पाण्डेय, प्रबन्धक (राजभाषा) ने किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखा के अधिकारियों जयवर्धन मुख्य प्रबंधक, खागा शाखा, विमलेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक, मयंक पाण्डेय, प्रबंधक, अंकुर गौड़, अधिकारी, आशुतोष प्रताप सिंह, शाखा प्रमुख, दरियामऊ, सौरभ चन्द्र, शाखा प्रमुख, विजयीपुर, प्रमोद कुमार मिश्रा, शाखा प्रमुख सरौली, विनोद पाल, में अधिकारी, हरदों शाखा की विशेष भूमिका रही। वही कार्यक्रम का समापन मुख्य प्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.