कौमती एकता रक्तदान फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
हमीरपुर।कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन व कुलवंती मल्टीनेशनल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के सामने शिवहरे फिजियो केयर सेंटर में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में सामान्य चिकित्सा,सीबीसी, उच्चरक्तचाप, ह्रदय की जांच, ईसीजी आदि के 154 मरीजों का चेकअप कर उन्हें उपचार कराने का सुझाव दिया।डॉक्टरों ने उन्हें विभिन्न बीमारियों सहित किडनी, हृदय रोग, जोड़ों में दर्द और मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय बताए।
न कोई भेदभाव न कोई स्वार्थ के क़ौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन सदैव निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करते चले आ रहे है। कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन के अध्यक्ष जिरगाम सिद्दीकी ने बताया कि
शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष गुप्ता, गेस्ट्रो एन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. ए. हुसैन,चेस्ट व पलमोरी विशेषज्ञ डॉ. ए. के. वर्मा,फिजीशियन डा.करन ,डॉ. इम्तियाज़ खान ने 154 मरीजों का फ्री चेकअप, ईसीजी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन टेस्ट आदि कर उपचार की सलाह दी। डॉ . मनीष गुप्ता ने कहा कि हृदय के रोगियों के लिए एडवांस तकनीक उपलब्ध है। अब बिना एंजियोग्राफी किए सिटी करके हृदय की नाड़ियों का पता लगाया जा सकता है, लेकिन उससे भी बेहतर ये होगा कि जीवन शैली में बदलाव करके बचाव किया जाए।डॉ ए. के वर्मा ने कहा कि सभी को अपनी जीवनशैली में थोड़ा बदलाव करके अपनी इम्युनिटी पावर को बढ़ाना चाहिए। दिनचर्या में योगा, प्राणायाम, व्यायाम को शामिल करें। तली हुई चीजों, फास्ट फूड, बाजार का खुला भोजन इत्यादि का सेवन न करे।इस मौके पर शादान अहमद, मुजाहिद हुसैन, एडवोकेट मो. तौसीफ, शारूख खान बदनपुर, किशन श्रीवास, एहतिशाम फहद आदि लोग मौजूद रहे।