पशु बाजार के पास गुमटियों में लगी आग साढ़े तीन लाख नुकसान का अनुमान

फायर बिग्रेड की दो मशीनों ने आग पर पाया काबू
सुमेरपुर। मंगलवार की रात पशु बाजार के निकट अज्ञात कारणों के चलते टीन टप्पर व गुमटियों की चार दुकानों में आग लग गई। जिससे करीब साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मंगलवार की रात करीब 12:00 बजे पशु बाजार के निकट हाईवे किनारे टीन टप्पर  व गुमटियों में रखी दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गस्त में निकले पिकेट सिपाही ने आग देखकर फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो मशीनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू का पाया। इस घटना में श्रीचंद की पंचर की दुकान में रखें टायर ट्यूब सहित हवा भरने की मशीन आदि जलकर खाक हो गई। जिससे करीब 70000रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। वही विनोद की मूंगफली की दुकान पर आग लग गई। जिससे दुकान पर रखी 20 बोरी मूंगफली, एक बोरी चना सहित अन्य सामान कांटा आदि जलकर खाक हो गया। जिससे करीब सवा लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। उसके बगल में माधुरी का गुमटी में खाना बनाने का होटल है। जिसमें रखा हुआ सामान व गुमटी जलकर खाक हो गया। उसका करीब 50000 रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। वही रामसजीवन सविता निवासी बांकी की हेयर कटिंग की गुमटी में आग लग गई। जिससे उसका सामान, फर्नीचर आदि जलकर खाक हो गया और करीब 70000 रुपए नुकसान का अनुमान है। इसी के पास मोची छोटेलाल व दयालू का सामान भी रामसजीवन सविता की गुमटी में रखा होने के कारण जल गया। इनका भी लगभग 20000रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। गस्त में निकले पिकेट सिपाही ने आग की लपेट देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो मशीनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ितों ने घटना में हुए नुकसान के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.