एक करोड़ 15 लाख की लागत से बड़ेरीनाला का निर्माण शुरू

राजकीय महाविद्यालय, अग्निशमन केंद्र आवागमन में होगी सुविधा
मौदहा । लम्बे समय से चल रही पुल निर्माण की मांग पूरी होने के साथ शुक्रवार से निर्माण भी शुरू हो गया। इसके लिए विधायक डा.मनोज प्रजापति का प्रयास सराहनीय रहा। वहीं वार्ड सभासद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रयास के दावे किए हैं। फिलहाल 1.15 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाना है।
कस्बे के मलीकुआं चौराहे से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग में बड़ेली नाले पर पुल नहीं होने से लोगों को लगभग चार किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ती थी। जिसमें समय और श्रम दोनों ही बर्बाद हो रहे थे। इतना ही नहीं इस रास्ते में पड़ने वाले राजकीय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को आवागमन में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। वहीं पर स्थित अग्नि शमन केंद्र होने से आग जैसी घटनाओं पर फायर ब्रिगेड को अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी। जिसके चलते वार्ड सभासद शिवकुमार सोनी और मोहल्ले वालों ने लगातार अधिकारियों और सांसद, विधायक, एमएलसी से पत्र व्यवहार कर समस्या से अवगत कराया। इस पर विधायक डा.मनोज प्रजापति ने आलाधिकारियों को अवगत कराने के बाद पुल बनने का आश्वासन दिया था। इसके बाद लगभग छह महीने पहले पुल निर्माण के लिए एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये का टेंडर हुआ था, लेकिन बारिश के चलते पुल निर्माण नहीं शुरू हो सका। बारिश के समाप्त होते ही बड़ेली नाले पर पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे मोहल्ले वालों ने खुशी जताई है। इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के जेई.नंदकिशोर स्वर्णकार ने बताया कि पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही पुल सहित सडक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.