अमौली मां दुर्गा पूजा कमेटी अमौली द्वारा संचालित अष्टदश दुर्गा पूजा एवम मां भगवती के भव्य श्रृंगार कार्यक्रम में आज विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली के चिकित्साअधीक्षक डॉक्टर पुष्कर कटियार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न प्रकार के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।और उन्हें जांच और दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई। विकास खंड अमौली के लिए आज बेहद खास दिन था जबकि दुर्गा पूजा प्रांगण अमौली में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर 335 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर तथा उनकी जांच करवा करउन्हें नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गई। विकासखंड के अलग-अलग ग्राम सभाओं से लोग पहुंचे और उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया इस स्वास्थ्य शिविर की मुहिम को सभी लोगों ने खुले दिल से सराहना की। चिकित्सा अधीक्षक ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मां दुर्गा पूजा कमेटी अमौली की यह मुहिम जन हितकारी है, और ऐसी सोच के कारण ही हम सब इस स्वास्थ्य शिविर का हिस्सा बने हैं कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों का भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानितभी किया। संचालक एवं संस्था के मंत्री उमेश कुमार त्रिवेदी ने उपस्थित डॉक्टरों की टीम एवं कर्मचारियों का सहयोग हेतु आभार जताया और कहा समिति विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का कार्य कर रही है और ऐसे आयोजनों को कर आम जनमानस की सेवा हेतु हमेशा संकल्पित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप सेआचार्य गंगाधर शुक्ला, रवि ओमर, मुकेश ओमर, राजाराम ओमर, अखिलेश ओमर, दीपकओमर,डॉक्टर्स की टीम में डॉक्टर पुष्कर कटियार, डॉ श्याम सचान, नेत्र विशेषज्ञ एच एल वर्मा, फार्मासिस्ट गिरीश उत्तम,एके शुक्ला, जयदीप,एल टी जगमोहन,सौरभ गुप्ता, सहित आर्य कुमार पांडेय अक्कू जी, कुलदीप तिवारी,शुभम ठाकरे, ललित, शुभम वर्मा, कामता हलवाई,राजकिशोर नेताजी, रिशु ओमर, आरती त्रिवेदी, शिखा ओमर,आद्या त्रिवेदी,यश ओमर, सौम्य ओमर,सूर्यांश पांडेयसहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।