भीरा व पलिया थाना क्षेत्रों में दो युवतियों ने लगाया मौत को गले।
लखीमपुर। भीरा थाना के ग्राम दौलतापुर में 17 अप्रैल को होनी थी प्रधान की बिटिया की शादी।
लेकिन उत्तराखंड में जहां से तय हुई थी शादी लड़के वालों को किसी ने किया फोन, कहा बारात लेकर आओगे तो खून खराबा हो जाएगा।
जिसकी सूचना प्रधान ने भीरा पुलिस व पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दी थी, एसपी ने दिए थे भीरा कोतवाल को एफआईआर के निर्देश।
इसके बावजूद भीरा कोतवाल ने न ही उस नंबर की सर्विलांस रिपोर्ट निकलवाई और न ही एफआईआर दर्ज की।
पुलिस को कार्रवाई करता देख, दहशत में बारातियों के आने से मना करने से क्षुब्ध प्रधान की बेटी ने जहर खाकर की आत्महत्या।
वहीं पलिया थाना में ग्राम अतरिया में शादी तय हो जाने के बाद लड़के पक्ष द्वारा बोलेरो गाड़ी की मांग किए जाने के कारण शादी न हो पाने से क्षुब्ध युवती ने खुद को लगा ली आग।
इस मामले में भी लड़की पक्ष ने दी थी पुलिस को सूचना, लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही।
दोनों घटनाओं से गांव में आक्रोश, सड़क जाम करने की तैयारी, पुलिस की लापरवाही आई सामने।