सभी मंडलों में वोटर चेतना महाभियान की कार्यशालाएं सम्पन्न

-जिले की सभी तेईसों मंडलों में आयोजित हुई कार्यशाला
-जिले के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दी गई मूल जानकारियां

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जनपद के सभी मंडलों में वोटर चेतना महाभियान कार्यशाला आयोजित हुई, कार्यशाला में संगठन के दिशा-निर्देश पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा महाअभियान में तेजी लाने को लेकर टिप्स दिए गए, गौरतलब हो कि चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में पुनरीक्षण कार्यक्रम चलते रहते हैं, आगामी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग करके पुनरीक्षण कार्यक्रम और सफल बनाने में अपना योगदान देना है, पार्टी द्वारा तंय किया है, कि कोई भी वह नववधुएं व युवा शेष न रहें जो अपनी आयु सीमा अठारह वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, वहीं संगठन द्वारा ऐसे लोगों को मतदाता सूची से बाहर भी कराना है जो अब हमारे बीच विभिन्न कारणों से नहीं हैं, हंसवा मंडल की कार्यशाला पंचायत भवन औरेई में उपस्थित जिला महामंत्री उदय लोधी ने कहा कि हमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना स्नेहिल योगदान देते हुए सहयोग करना है, इनके साथ मंडल समन्वय व जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह भी मौजूद रहे,, आयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के असोथर मंडल कार्यशाला में स्थानीय विधायक विकास गुप्ता, व महाअभियान के जिला संयोजक के साथ ही जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सचान द्वारा प्रतिभाग किया गया , विधायक विकास गुप्ता ने अपने सम्बोधन कहा कि नाम बढ़ाने के लिए फार्म 06 का उपयोग करते हुए अपने आसपास में रहने वाले लोगों का नाम सूची में शामिल कराना है फार्म पर्याप्त संख्या में बूथ अध्यक्षों तक पूर्व में ही पहुंच गये हैं जरूरत के अनुसार आपको अपने मंडल से अतिरिक्त सम्बन्धित फार्म उपलब्ध हो जायेंगे, जिले की सभी कार्यशालाओं की मांनिटरिग कर रहे जिलाअध्यक्ष मुखलाल पाल ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथों के अध्यक्षों तक वर्तमान की मतदाता सूची, फार्म 06,07व08 पंहुच गये हैं मंडलों में अभियान में तेजी लाने को लेकर वरिष्ठ नेताओं को लगता गया है, साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को शक्ति केंद्र सह भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.