शंभू हलचल और पूनम आजाद के बीच हुआ जवाबी कीर्तन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

 

 

फतेहपुर | जनपद के अमौली विकासखंड कस्बे में मनाया जा रहा 18 वां मां अष्टभुजी का महा महोत्सव अपनी तरुण अवस्था में पहुंच चुका है मां दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में कानपुर महानगर एवं बुंदेलखंड के बीच जवाबी कीर्तन का आयोजन आयोजित किया गया मां भगवती के परिसर में अपनी स्वर लहरी को बिखेरने वाले कानपुर महानगर के शंभू हलचल और पार्टी तथा बुंदेलखंड रथ कि ईश्वर कोकिला पूनम आजाद और पार्टी के बीच जवाबी महासंग्राम देखने को मिला मंच पर पहुंचने पर मां दुर्गा पूजा कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम का संचालन कर रहे महामंत्री शिक्षक उमेश त्रिवेदी ने दोनों महारथियों का जोर-जोर से पुष्प मालाओं एवं बैच अलंकरण अंग वस्त्र के साथ स्वागत किया माता के दरबार में श्रृंगार रस हास्य रस एवं वीर रस से ओतप्रोत दोनों पार्टियों के बीच संपूर्ण रात्रि तीखी नोक झोक चलती रही जिसे सुनते हुए प्रांगण में मौजूद हजारों भक्तगणों ने समय-समय पर माता की जयकारों के साथ तालिया की गड़गड़ाहट से दोनों महारथियों का स्वागत किया महा महोत्सव अंतर्गत हुए मुकाबले में अपनी अपनी रचनाओं को बिखरते हुए दोनों संगीत मर्मज्ञों ने साहित्य ग्रंथ पुराणों के शब्दों को पिरोकर माला रूपी कीर्तन माता को अर्पण किया संपूर्ण रात्रि आनंद के महासागर में भक्तों ने गोते लगाए वहीं प्रातः काल की बेला पर मां जगत जननी की चौखट पर महा आरती संपन्न की गई इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तगणों के साथ समिति के संरक्षक अवधेश तिवारी अरुण मिश्रा बृजेंद्र तिवारी सुरेंद्र तिवारी सुरेश उमराव दयाशंकर त्रिवेदी दिनेश चंद्र ओमर बी डी सिंह समिति के अध्यक्ष रवि ओमर महामंत्री शिक्षक उमेश त्रिवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश ओमर उपाध्यक्ष रिशु ओमर कोषाध्यक्ष राजाराम ओमर संयुक्त मंत्री अखिलेश ओमर रजत प्रताप सिंह प्रसार मंत्री आर्य कुमार पाण्डेय उर्फ अक्कू जी शिक्षक कुलदीप तिवारी आरती त्रिवेदी शुभा मिश्रा लालता वर्मा सतीश वर्मा दीपक ओमर समेत समिति के सभी सदस्य एवं सेवादार भक्तगण मौजूद रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.