मध्यगंगा नहर में चार दोस्त नहाते समय डूबे: तीन की मौत; चौथे को आसपास वालों ने बचाया

 

मुरादाबाद के अमरोहा में मध्यगंगा नहर में नहाते समय डूबने वाले तीन दोस्तों के शव शुक्रवार सुबह घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर बरामद किए गए। तीनों शव पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। बृहस्पतिवार को नहाते समय चार दोस्त डूब गए थे। एक युवक को सकुशल बचा लिया गया था लेकिन तीन लापता हो गए थे।

गोताखोरों रातभर उनकी तलाश में लगे रहे। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव जीहल निवासी नदीम (18) पुत्र चांद खां,  नवाजिश (19) पुत्र वाहिद, उस्मान (20) पुत्र बुंदू और शारिक पुत्र खुर्शीद चारों दोस्त थे। गांव के नजदीक से मध्यगंगा नहर गुजर रही है। चारों दोस्त नहर में स्नान के लिए चले गए थे।

 

 

नहाते समय अचानक चारों दोस्त डूबने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने किसी तरह से शारिक को सकुशल बाहर निकाल लिया था। अन्य तीन दोस्त लापता हो गए थे। पानी के तेज बहाव की वजह से डूबे युवक नहीं मिल पाए थे।

पुलिस प्रशासन के अधिकारी रात भर गोताखोरों की मदद से मध्य गंगा नहर में डूबे युवकों को तलाश करते रहे। शुक्रवार सुबह तीनों के शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर बरामद किए गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। तीन युवकों के शव मिलने से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

 

मरने वालों में दो युवक चचेरे तहेरे भाई हैं। एक ही परिवार में दो युवकों की मौत होने पर परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि मध्य गंगा नहर में डूबने वाले तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.