न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी बकेवर / इटावा पुलिस द्वारा बिना लाइसेन्स पटाखा निर्माण कर रहे तीन अभियुक्तों को किया गया। गिरफ्तार कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा निर्माण से सम्बन्धित सामग्री की गयी बरामद।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निदेशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद में आगामी त्यौहार दीवाली/दशहरा के दृष्टिगत अवैध रूप से बारूद/ पटाखा निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 18.10.2023 को थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भरथना अण्डर पास चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति मोहल्ला शास्त्रीनगर से नगला खादर जाने वाले मार्ग पर स्थित आम के बगीचे में अवैध बारूद व पटाखे बना रहे हैं ।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर रहे 03 व्यक्तियों को नगला खादर स्थित आम के बगीचे से समय 20.00 बजे गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा निर्माण सामग्री बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. कृष्ण कुमार उर्फ राजन पुत्र जगदीश कुमार पोरवाल निवासी किदवई नगर थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 34 वर्ष ।
2. विवेक कुमार पुत्र राधेश्याम दोहरे निवासी ग्राम इकघरा थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष । 3. श्यामू पुत्र मूलचन्द्र निवासी उरिया खलकपुर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात उम्र 19 वर्ष । जिसमें मु0अ0सं0 400/2023 धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम थाना बकेवर जनपद इटावा ।
मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष बकेवर, उ0नि0 अलख निरंजन, उ0नि0 रविन्द्र कुमार निषाद, उ0नि0 कपिल चौधरी, उ0नि0 आशीष कुमार, उ0नि0 अजय कुमार, हे0का0 रामसनेही शुक्ला, हे0का0 मु0 कलाम, का0 रविन्द्र चौहान, का0 कृष्णवीर सिंह, का0 सुनील कुमार, का0 कपिल कुमार, का0 अमरनाथ, का0 रोहित तोमर । द्वारा 10,000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया है ।