नारायन कॉलेज की अनोखी पहल,बोर्ड कक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता के लिये ’’सक्सिज़ मन्त्रा’’ बुकलेट का विमोचन

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा।नारायन कॉलेज ऑफ सांइस एण्ड आर्ट्स, आलमपुर हौज, इटावा के विशाल सभागार में विद्यालय की वार्षिक मैगजीन ’’एकलव्य’’ व बोर्ड कक्षा 10 व 12 में 100 प्रतिशत सफलता के लिये ‘‘सक्सिज़ मन्त्रा’’ बुकलेट का विमोचन किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि डॉ.एन.के.शर्मा,डीन बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर इन्जीनियरिंग कॉलेज,विशिष्ट अतिथि डॉ.शैलेन्द्र शर्मा,प्राचार्य हैंवरा डिग्री कॉलेज,डॉ.के.के. त्रिपाठी,भूतपूर्व प्राचार्य,इं.हरि किशोर तिवारी,चेयरमेन एन.जी.आई. व डॉ.धर्मेन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य नारायन कॉलेज ऑफ सांइस एण्ड आर्ट्स इटावा ने माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि डॉ.एन.के. शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक मैगज़ीन ‘‘एकलव्य’’ व बोर्ड कक्षाओं में सफलता के लिये महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों से संकलित की गई ‘‘सक्सिज़ मन्त्रा’’ बुकलेट का विमोचन करते हुये कहा कि यह बुकलेट कक्षा 10 व 12 के छात्र/छात्राओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। साथ ही उन्होने कहा कि छात्र/छात्राएं इस बुकलेट का नियमित अध्ययन कर अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम को सुधार सकते हैं।

 

 

 

विद्यालय के चेयरमेन इं0 हरि किशोर तिवारी ने कहा कि वार्षिक मैगज़ीन ‘‘एकलव्य’’ प्रत्येक छात्र/छात्रा को उपलब्ध कराई जाती है। जिससे वह विद्यालय में संचालित सभी गतिविधियों व छात्र/छात्राओं व शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित कविता, अनुच्छेद व अन्य लेखन को पढ़ कर ज्ञानर्जन कर सकते हैं।विद्यालय के शिक्षकों द्वारा निर्मित महत्वपूण प्रश्न उत्तरों का संकलन ‘‘सक्सिज़ मन्त्रा’’ बुकलेट प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी छात्र/छात्राओं को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

 

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कक्षा 10 व 12 के छात्र/छात्राओं के लिये बनाई गई ‘‘सक्सिज मन्त्रा’’ बुकलेट नारायन कॉलेज की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका प्रत्येक वर्ष बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं में बहुत लाभ होता है। विद्यालय की वार्षिक मैगज़ीन ‘‘एकलव्य’’ भी विद्यालय की सभी गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण संकलन है तथा छात्र/छात्राओं व शिक्षकों की स्वप्रतिभा का एक जीता जागता उदाहरण है।

 

 

इस अवसर पर ‘‘सक्सिज़ मन्त्रा के लेखन में योगदान देने वाले शिक्षक पी.एस.श्रीवास्तव,सौरभ चतुर्वेदी, प्रियांक गुप्ता,चन्द्रभान सिंह, अमित कुमार,राजीव छावड़ा, कुलदीप सिंह,दीपक सागर,अर्जुन सिंह,मोहन दलेला आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भरत दुबे सीनियर विंग कोर्डिनेटर ने किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.