न्यूज़ वाणी
संवाददाता ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा | पोस्ट ग्रेजुएट कालेज अतर्रा में तैनात कर्मचारी शंकर लाल गुप्ता के साथ दिनाँक 16/10/2023 को कुछ अराजकतत्वों ने कालेज के अंदर प्रिंसिपल के कमरे में घुसे उस समय कक्ष में शंकर लाल मौजूद थे | कमरे में घुसते ही अराजकतत्वों ने शंकरलाल पर पकड़ लिया और लात, घूसों से मारने पीटने लगे |
शंकरलाल गुप्ता ने बताया की बोलेरो में सवार होकर 4 लडके आए आते ही प्रिंसिपल के कमरे में घुसे जैसे ही मैंने उनसे काम पूछा वो सब मिलकर मरने लगे,और बीजेपी का झंडा लगीं बोलरो में फरार हो गए गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया |
शंकर लाल ने बताया कि चेहरे से उन लड़कों को पहचानता हूं लेकिन उनका नाम नही जानता हू | इस घटना के बाद से कर्मचारियों कार्यों से विरक्त होकर अनशन पर बैठ गए है और लगातार 4 दिनों से अनशन कर रहे हैं|
प्राचार्य को पूरे मामले से अवगत कराया गया जिसपर उन्होंने अतर्रा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु पत्र लिखा लेकिन अतर्रा कोतवाली द्वारा अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है जिसके कारण कर्मचारी काफ़ी खफा दिखाई दिये |
महाविद्यालय के कर्मचारियो एवं वहा के छात्रों ने मांग की कि बिना पहचान पत्र के किसी का भी प्रवेश कालेज के अंदर ना किया जाए नही तो इसी तरह की घटनाएं हो रहेंगी|
कालेज के छात्र आदित्य चर्तुवेदी ने बताया की कालेज द्वारा पहचान पत्र की शुल्क भी ली जाती है लेकिन कालेज द्वारा पहचान पत्र बनाए नही जाते , आदित्य ने बताया की पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है |
अनशन कर रहे कर्मचारियों ने कहा की जबतक एफआईआर नही दर्ज होगी हम अनशन करते रहेंगे |