फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने पांच सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया और कहा कि अनेकों बार लिखित रूप से अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी को नगर पालिका परिषद में विभिन्न समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए बोर्ड बैठक करने का प्रस्ताव को एजेंट में शामिल करने हेतु हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रेषित किया गया परंतु आज तक बोर्ड बैठक नहीं बुलाई गई। जिससे आम जनमानस में नगर पालिका परिषद फतेहपुर के सभासदों की छवि धूमिल हो रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नगर क्षेत्र की जल निकासी की समस्या को संज्ञान में लेते हुए सीवर लाइन बिछाने हेतु प्रथम फेज में 14 वार्डाे का चयन कर धनराशि स्वीकृत कराए जाने पर नगर पालिका द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया साथ ही 15वें वित्त आयोग से प्राप्त वित्तीय वर्ष 23-24 की प्रथम व द्वितीय किस्त से सीवर लाइन बिछाई जाने हेतु चिन्हित 14 वार्डों के अतिरिक्त नगर क्षेत्र के दक्षिणी क्षेत्र के वार्डों की ईसाइनपुरवा, देवीगंज, खंम्भापुर, शादीपुर, राधा नगर, बक्शपुर, झाऊपुर, अंदौली में निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाने पर भी विचार किए जाने की मांग की गई। वही लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर से पूर्व पटेल नगर चैराहे स्थित प्रतिमा पर छतरी व लाइटिंग का कार्य किए जाने की भी मांग की गई। तो चंदियाना में सरांय स्थिति खराब पड़े नलकूप का 15वें वित्त आयोग से रिबोर कराए जाने की भी मांग की गई। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में दिनेश तिवारी, ऋतिक पाल, राजेंद्र दिवाकर, अतीश पासवान, दीपक मौर्य, अवशेष जायसवाल सहित अन्य सभासद व सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे।