मौदहा । कस्बे के मलीकुआ चौराहे से राजकीय डिग्री कालेज से राठ तिराहे राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर सागर को जोड़ने वाली सड़क में डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 30 मीटर लंबे सेतु निर्माण का क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज प्रजापति ने भूमि पूजन किया। इसी के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया।
इस मार्ग व पुल निर्माण की मांग क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही है। सदर विधायक ने कस्बे के मलीकुआं चौराहे से नेशनल हाईवे राठ तिराहे को जोडने वाले सम्पर्क मार्ग पर बड़ेली नाले पर बन रहे पुल का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास कर दिया। पुल और सम्पर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इस मार्ग से राजकीय महाविद्यालय, फायर ब्रिगेड सहित आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में लम्बा रास्ता तय करना पड़ता था। फायर बिग्रेड जैसी आपातकाल सेवा को भी लम्बा मार्ग तय करना पड़ता था। पुल और मार्ग नहीं होने से महाविद्यालय की छात्र संख्या लगातार घट रही थी। जिसको लेकर सभासद शिवकुमार ने मोहल्ले वालों के साथ पैरवी की। इस पर सदर विधायक डा.मनोज ने पुल निर्माण के लिए आश्वासन दिया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.56 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ है। शुक्रवार को सदर विधायक ने भूमि पूजन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद श्रीनाथ, सभासद इस्लाम, हर्षित गुप्ता, उत्तम सिंह नितिन ओमर, राकेश सोहाने, अनूप सिंह, निर्भय प्रजापति, नीरज अनुरागी, बसंत सोनी, अनीस कुरेशी सहित सभासद मौजूद रहे।