फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला उद्योग व्यापार मण्डल की मासिक बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए व्यापारियों के बीच जाकर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध करेगें और जब तक अतिक्रमण हट नही जायेगा तब तक अभियान जारी रहेगा।
मंगलवार को जिला उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक हरिहरगंज स्थित होटल शांतिगंगा मे सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दकी ने की। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे व प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष रस्तोगी मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दकी ने कहा कि 16 मई से संगठन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा जिसमे व्यापारियों से मिलकर दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण को हटवाने का अनुरोध किया जायेगा और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक शहर पूरी तरीके से अतिक्रमण मुक्त नही हो जायेगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रशासन से मिलकर नगर क्षेत्र को डिवाइडर बनवाकर रोड़ को चैड़ीकरण की मांग की जायेगी। जिससे बढ़ती वाहनों की संख्या के चलते जाम की समस्या से निजात मिल सके। इस मौके पर राजकुमार मिश्रा, रामप्रकाश गुप्ता, कमल शिवहरे, राजकमल मौर्य, मोहम्मद आरिफ, मो0 जावेद, बद्रीविशाल गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, विनोद दीक्षित, बीरेन्द्र सिंह, अनूप अग्रवाल, अंसार अहमद, मो0 इमरान आदि मौजूद रहे।
Prev Post