मां दुर्गा पूजा प्रांगण में आयोजित हुआ विशाल जागरण का कार्यक्रम
- टी सीरीज गायक डीके राजा व इंटरनेशनल झाकियों ने बांधी समां
अमौली/फतेहपुर – माँ दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित अष्टदश दुर्गा पूजा एवं माँ भगवती के भव्य श्रंगार कार्यक्रम में विशाल जागरण का आयोजन किया गया।जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर पंकज यादव ने पूजन अर्चन कर किया और मंच का शुभारंभ किया l जागरण के शुभारंभ पर बीएसए ने बेटियों की शिक्षा और समानता का संकल्प लेने को कहा कानपुर से आई पंडित अतुल मिश्रा एण्ड पार्टी के कलाकारो तथा गौरव महादेवन इंटरनेशनल ग्रुप कानपुर,एवम अमन तूफानी ग्रुप की झाँकियो ने शमाँ बाँधा।कार्यक्रम की शुरुआत माँ ज्वाला के आवाहन के बाद हुई जब बीएसए ने पूजन कर मंच पर प्रसिद्ध संचालक अतुल मिश्रा को सम्मानित कर जागरण मंच का प्रारम्भ किया।तो मास्टर अजीत ने गणेश वंदना की और फिर एक बाद एक गायिकाओं व गायकों ने मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके पूर्व बीएसए ने अपने सम्बोधन में ऐसे कार्यक्रमों को समाज मेंअच्छे संस्कारों की आधालशिला बताया।और कहा कि श्रद्धा और नेकनीयती से किए गए कार्य सामाजिक समरसता को बढ़ा कर अच्छे वातावरण का निर्माण करते है। बेटियों को समानता प्रदान कर उन्हें अनिवार्य रूप से शिक्षा दिलाने की अपील की। “तो कानपुर से आई गायिका रुचि किंकर ने “माँ तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है तू कितनी सच्ची है “तथा “बेटियाँ क्यों पराई है ।”गाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया । संस्कार चैनल व T-Series के गायक डीके राजा ने भोले बाबा का भजन ” बम बम बोल रहा है काशी “गाकर उपस्थित जन मानस को झूमने पर विवश कर दिया “जो तेरी कृपा मिला मिल गई तो नया इतिहास बनाएंगे।गाकर खूब तालियाँ बटोरी। फिर अयोध्या धाम से पधारी बंकू सिस्टर्स ने अपने गीत “घर-घर भगवा छा गया रामराज आ गया” से लोगों को भाव विभोर कर दिया।वही अपनी मस्तानी गायकी के अंदाज से संदीप मस्ताना ने माता-पिता पर गीत गाकर लोगों को भावुक कर दिया। इसके बाद सरदार मनदीप सिंह एवं पंडित अतुल मिश्रा ने अपनी प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम का आकर्षण गौरव महादेवन इंटरनेशनल ग्रुप,एवम अमन तूफानी ग्रुप की झाँकियाँ रही दो दो भोलेनाथ , पांच राधा पांच कान्हाके दृश्य, कान्हा की शादी,ब्रज की होली ,शिव सती प्रसंग के सुंदर एवं हैरतअंगेज दृश्यों ने आमजनमानस को रोमांचित कर दिया।तो पहली बार संचालित बाहुबली हनुमान व समुद्र मंथन की झांकियों ने लोगो को स्तब्ध कर दिया ।कार्यक्रम के संस्था के महामंत्री एवं संचालक उमेश त्रिवेदी ने बीएसए, अथितियों एवं आमजनमानस का उपस्थिति हेतु आभार जताया। तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बंटू सोनकर, भानु मिश्रा,मुकेश ओमर,सतीश वर्मा,अखिलेश ओमर,कुलदीप तिवारी,सौम्य ओमर,जितेंद्र वर्मा,रवि ओमर,दीपक ओमर,हिमांशु ओमर,अक्कू जी ,बी. डी. सिंह,अवधेश तिवारी,ब्रजेन्द्र तिवारी ,अरुण कुमार मिश्र ,यश ओमर ,रिषभ ओमर, चंद्र प्रकाश शुक्ला,सौरभ वर्मा,रिशू ओमर ,सरोजिनी देवी,शुभा मिश्र,आरती त्रिवेदी,आद्या त्रिवेदी आदि लोगों के साथ सैकड़ो लोग व्यवस्था संभाले रहे।