कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सरफराज हुसैन की अगुवाई में सैकड़ो कर्मचारियों ने अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौपा है। कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट का नाम बदलकर जनपद सचिवालय रखा जाए। कलेक्ट्रेट लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को नायब तहसीलदार के 10 प्रतिशत पदों पर प्रोन्नति प्रदान की जाए। नवीन पेंशन योजना को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहस की जाए। कलेक्ट्रेट में लेखक का कार्य संपादित करने वाले पटल सहायकों को लेखा संवर्ग का वेतन मान दिए जाने संबंधी शासनादेश निर्गत किए जाएं। प्रदेश के नवसृजित जनपदों में ज्येष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं नवसृजित तहसीलों में प्रशासनिक अधिकारी का पद सृजित किए जाने संबंधी शासनादेश निर्गत किए जाएं। समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत के आधार पर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को भी सचिवालय के बराबर वेतन भत्ते दिए जाएं। उपार्जित अवकाश 300 दिन संचित करने की बाध्यता को समाप्त करते हुए पूर्व की भांति पूर्ण अवशेष उपार्जित अवकाश लेखा तैयार करने एवं भुगतान किए जाने की व्यवस्था बनाई जाए। अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि अगर इन मांगों को 27 नवंबर तक पूरा ना किया गया तो समस्त कर्मचारी लखनऊ में आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगें। इस मौके पर रामकिशोर समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.