आप सांसद की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने महामहिम के नाम दिया ज्ञापन
फतेहपुर। राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को दिया है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य ने बताया कि आप सांसद संजय सिंह लगातार दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों व समाज के कमजोर वर्गों की आवाज लगातार उठा रहे है। मणिपुर हिंसा मामले में भी सदन में सरकार से सवाल पूछा। जिसमें उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आप सांसद के खिलाफ केंद्र सरकार के इशारे पर फर्जी कार्रवाई की गई है। सांसद के खिलाफ पूरा मामला फर्जी बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है। सरकार के इशारे पर ईडी ने 12 घंटे तक सांसद के यहां छापेमारी की गई। आठ दिनों तक उन्हें डिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। लेकिन जांच एजेंसी को कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके बावजूद आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। कार्यकर्ताओं ने महामहिम से मांग करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और सांसद संजय सिंह को रिहा किया जाए। इस मौके पर माया गौतम, छेद्दी देवी, श्री राम पटेल, देवेंद्र सिंह रामकिशोर, मनीष तिवारी, अंकित शुक्ला, अवधेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।