महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति की छात्राओं को दी जानकारी

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित मिशन शक्ति अभियान-4 के अंतर्गत आज शादी नवरात्रि के सातवें दिन प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता के संरक्षण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर प्रशांत द्विवेदी का महिला सशक्तिकरण विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान था। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्तिकरण के लिए आपको अपने अधिकारों के बारे स्वयम जागरूक होने की जरूरत है। समाज में महिलाओं के विकास के लिए लैंगिक समानता और सशक्तिकरण आवश्यक है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि पुरुष समाज स्त्रियों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में जागरूक बने। इसके पश्चात् बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर की छात्रा वर्षिता कैथल ने महिला सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता ने कहा की महिला हेल्पलाइन, वन स्टार सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी तमाम योजनाएं चल रही हैं। इस तरह की योजनाओं से समाज और परिवार के अंदर वैकल्पिक विवाद के समाधान हमारे लिए उपलब्ध है लेकिन हमें इन योजनाओं का दुरुपयोग कभी नहीं करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन व सभी का धन्यवाद डॉ0 रेखा वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर-हिंदी ने किया। इस अवसर पर प्रो0 शकुंतला, प्रो0 मीरा पाल, प्रो0 लक्ष्मीना भारती, सुश्री अनुष्का छौंकर एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.