टटियापुर में लगी आग,दो बाईक समेत लाखों की गृहस्थी हुई खाक।
लालगंज रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव टटियापुर मजरे बसंतपुर कठोइया और सरेनी थाना क्षेत्र के सरायं बैरियाखेडा गांव मे लगी आग के चलते लाखो का नुकसान हुआ है।टटियापुर मजरे बसंतपुर कठोइया गांव के प्रधान जयकरन यादव से मिली जानकारी के अनुसार सार्ट सर्किट के चलते गंगाविसुन लोधी पुत्र छोटा के घर मे आग लग गयी।अग्निकांड की घटना मे सब कुछ जलकर खाक हो गया है।बताते है कि गंगाविसुन लोधी के तीन पुत्रो मंगल प्रसाद,करकू लोधी,सवाली लोधी सहित गंगाविसुन की घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया है।अग्निकांड मे मंगल प्रसाद की एक बाइक,15 हजार नगदी,एलपीजी गैस सिलेंडर,गेहूं,जेवरात आदि कुल मिलाकर 80 हजार रूपये का नुकसान हुआ है।करकू लोधी की भी एक बाइक,गैस सिलेंडर,जेवर,10 हजार नगदी सहित अन्य घरेलू सामान मिलाकर करीब एक लाख रूपये का नुकसान हुआ है।सवाली लोधी का भी सारा घर गृहस्थी का सामान सहित दस हजार नगदी भी जल गया है।करीब 70 हजार रूपये का नुकसान हुआ है।वहीं गंगाविसुन लोधी का भी 5 हजार नकदी सहित करीब 70 हजार रूपये का अग्निकांड मे नुकसान हुआ है।इसके अलावा पडोसी रामलखन पुत्र मातादीन का भी 40 हजार रूपये का नुकसान हुआ है।अग्निकांड मे एक गाय और एक बकरी मे भी झुलस गयी है।अग्निकांड की सूचना पाते ही सीओ लक्ष्मीकांत गौतम और प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड कर्मियो की मदद से भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इसके अलावा सरेनी थाना क्षेत्र के सरायं बैरियाखेडा गांव के गेहूं के खेतो मे भी अग्निकांड की घटना हुयी है।अग्निकांड मे करीब 15 बीघे गेहूं के खेत जल गये है।करीब चार लाख रूपये का नुकसान बताया जाता है।अग्निकांड की घटना मे सरोज देवी का दो बीघे,रविसंकर लोहार का डेढ बीघे,विजय प्रजापति का डेढ बीघे,पृथ्वी पासवान का आधा बीघा,रामअवतार पाल का आधा बीघा,इन्द्र बहादुर सिंह का दो बीघा,हीरा लाल और महादेव,सत्यनारायण का दस दस बिसवा गेहूं जल गया है।सूचना मिलते ही एसडीएम जीतलाल सैनी ने मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मियो को भेजकर आग बुझवाया है।वहीं सरेनी एसओ राकेस सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझवाने मे अहम भूमिका निभायी है।लगातार हो रही अग्निकांड की घटनाओ से लोगो मे हाहा कार मचा हुआ है।इसके अलावा सरेनी थाना क्षेत्र के दो और स्थानो पर अग्निकांड की घटना हुयी है।