स्मैक तस्कर‌ को पुलिस ने किया गिरफ्तार,11 ग्राम स्मैक बरामद

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 21.10.2023 की शाम को थाना बबेरु पुलिस द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से लगभग 1.1 लाख रुपये कीमत का अवैध स्मैक बरामद हुआ है । गौरतलब हो कि थाना बबेरु पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बांदा रोड हरदौली मोड़ के पास अवैध स्मैक लिए हुए हैं तथा उसकी बिक्री करने जा रहा हैं । सूचना पर तत्काल थाना बबेरु पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबन्दी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया
गया । अभियुक्त के कब्जे से लगभग 1.1 लाख रुपये के 11 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है । प्रकरण में थाना बबेरु पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

अभियुक्त के कब्जे से 11 ग्राम अवैध स्मैक 01 मोबाइल फोन 01 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है ।
अभियुक्त अवध किशोर यादव पुत्र मूलचन्द्र उर्फ भुलुवा यादव निवासी मिलाथू थाना बिसण्डा जनपद बाँदा के विरुद्ध मु0अ0सं0- 509/23 धारा 8/21 NDPS थाना बबेरु जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक श्री तुषार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी कस्बा बबेरु कांस्टेबल सौरभ यादव
कांस्टेबल राहुल साहू शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.