कार्ड लेकर रौब गाठने वाले कथित पत्रकारों पर कसेगा शिकंजा

-फर्जी पत्रकारांे के लिये बनाये जायेगंे नये नियम: आरती त्रिपाठी

फतेहपुर। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की सदस्य आरती त्रिपाठी और ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से यस यस त्रिपाठी मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान आरती त्रिपाठी ने कहा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रेस काउंसिल आफ इंडिया का गठन किया गया है और पूरे उत्तर प्रदेश में वह अलग-अलग जनपदों का दौरा कर रही है और उन्हें तमाम शिकायतें ऐसी मिल रही है जहां पर निर्दाेष पत्रकारों के खिलाफ भी बेवजह मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा तमाम पत्रकारों से जिनके खिलाफ इस तरीके की कार्रवाई की गई है वह मिलकर उनकी बातों को सुन रही है शीघ्र यह सारी शिकायतें अध्यक्ष के समक्ष रखेंगी और पत्रकारों का उत्पीड़न ना हो इसके लिए कुछ सकारात्मक कदम उठाए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं, जिसके चलते बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा की तमाम ऐसे पत्रकार है जिनको केवल किसी संस्थान से जुड़कर अपने व्यवसाय को चलाने के लिए पत्रकारिता के कार्ड का प्रयोग करते हैं। उनका लेखनी से कोई लेना-देना नहीं है और ऐसे तमाम पत्रकार पत्रकारिता की छवि को भी धूमिल करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा शीघ्र एक ऐसा मानक बनाए जाने का काम किया जाएगा जिससे तमाम ऐसे पत्रकार जो मानक विहीन है और पत्रकारिता का रोब गांठ कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया जाएगा। ताकि अच्छे पत्रकार जो अपनी लेखनी के लिए जाने जाते हैं आज वह सोशल मीडिया के चलते पीछे हुए जा रहे हैं वह एक बार फिर से मुखर पत्रिकारिता कर सके। उन्होंने कहा तमाम ऐसे सक्रिय पत्रकार हैं जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और तमाम ऐसे पत्रकार मान्यता लिए हुए हैं जो कि कभी फील्ड में दिखते ही नहीं है और मान्यता प्राप्त पत्रकार बनकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। अब कुछ ऐसे मानक बनाए जाएंगे जिसके चलते कम से कम पत्रकार ग्रेजुएशन किए हुए हो और उसको स्क्रिप्ट लिखना आता हो। ऐसे पत्रकारों पर शीघ्र नए नियम कानून बनाकर लागू किए जाएंगे। ताकि तमाम सक्रिय पत्रकार जो सुबह से लेकर रात तक केवल पत्रिकारिता करते हैं और उन्हें कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिलता है। जबकि वह पत्रकार जो तो फील्ड में दिखते ही नहीं है और पूरा लाभ ले रहे हैं। जब ऐसे नियम कानून बन जाएंगे तो ऐसे पत्रकार अपने आप बाहर हो जाएंगे। इस दौरान पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा के नेतृत्व में एसएस त्रिपाठी और आरती त्रिपाठी का अंग वस्त्र भेंट कर व बुके देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विवेक श्रीवास्तव, संदीप केसरवानी, दिलीप सैनी, यतेन्द्र कुमार द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह, सोनू सिंह, असलम शेर खान, सप्पू मिश्रा सहित तमाम अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.