न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा। सेवेन हिल्स इंटर कॉलेज में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। इस आयोजन का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ दुबे ने नवदुर्गा स्वरूप में सजी धजी बच्चियों की आरती उतार कर किया। इसके उपरांत महिषासुर मर्दिनी शीर्षक पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात बच्चों के द्वारा मंच से रामलीला प्रसंग,दुर्गा आरती एवं गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ दुबे ने हिंदू धर्म के पवित्र त्योहार दशहरा पर्व के सांस्कृतिक महत्व को सभी बच्चों को समझाते हुए उन्हें अपनी गौरवशाली भारतीय संस्कृति से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में भी उतारने के लिए भी प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एड0 शिव किशोर दुबे,ट्रस्टी सुनील राजपूत ने सभी बच्चों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी।