अवैध कब्जे के सम्बन्ध में पत्रकार ने की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा | कस्बे के बांदा रोड निवासी पत्रकार मंजुल मयंक द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत प्रणाली में प्रार्थना पत्र भेजते हुए बताया की मंजुल मयंक द्विवेदी बनाम बालेश्वर का मुकदमा हाईकोर्ट न्यालय पर बटवारे को ले कर बिचाराधीन था | अचानक संतोष कुमार द्विवेदी पुत्र द्वारिका प्रसाद द्वारा गाटा संख्या 1667 को जो आबादी पर है, राजस्वकर्मियो को गाटा 1666 बता अपने कब्जे पर पोलिश बल के द्वारा कर लिया गया है | यह जमीन ०.024 हेकटर यानि 2583 वर्ग फिट होती है पर वर्तमान में कब्ज़ा 3512 फिट और 2880 फिट अपनी मूल सम्प्पति पोलिस और उपजिलाधिकारी,नायब तहसीलदार ,अतर्रा लेखपाल, और कानून गो द्वारा विवाद बटवारे पर खड़ा किया गया है | माननीय उच्च नायालय के आदेश का इंतजार न करना और आबादी की जमीन नाप करके देवरिया जैसे कांड की पुनरावृति करना चाहते हैं | संबंधित अधिकारियो की लापरवाही अपराध की श्रेणी पर आता है इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही करना सुनश्चित करे | अन्यथा स्पस्ट रूप से न्यालय के लिए साक्ष्य प्रस्तुत करे
आप से अनुरोध है की मामले को संज्ञान में ले कर कार्यवाही करना निश्चित करे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.