ग्राम पंचायत तेरा ब की गौशाला खाली ,खड़ी फसलों को चाट रहे आवारा गौवंश

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा | ग्राम पंचायत तेरा ब, विकासखंड नरैनी के सचिव और प्रधान को शायद जिलाधिकारी एवं शासन की गौसंरक्षण निति से कोई लेना देना नही है तभी तो दिखावे के लिए गौशाला बनाया गया है | ताकि सरकार की तरफ से मिलने वाले धन को डकारा जा सके लेकिन मौके में गायों को खुला छोड़ रखा गया है | किसानों की खड़ी फसलों को रात दिन आवारा गौवंश सफाचट कर रहे हैं और किसान अपनी जान हथेली में लेकर रात दिन खेतो में रखवाली करने के लिए मजबूर है | पञ्चायत के निवासी किसान लल्लू यादव, राजेंद्र द्विवेदी,लालबाबू मिश्रा,रामचंद्र द्विवेदी,कैलाश तिवारी, बद्री सोनी,छोटू,द्वारिका, अयोध्या त्रिपाठी, सुरेश त्रिपाठी,नवल त्रिपाठी आदि लोगो ने बताया की अगस्त माह से गायों को छोड़ रखा गया है| रात में सभी किसानों द्वारा गायों को गौशाला में अगर बंद भी कर दिया जाता है तो सुबह होते ही प्रधान पति रोहित प्रजापति के आदेशानुसार कर्मियो द्वारा सभी गायों को छोड़ दिया जाता है| लोगो ने बात करते हुए बताया की जब हम प्रधान से गायों को छोड़ने की बात पूछते हैं तो प्रधान आग बबूला होते हुए सरकार को गली देता है ,और कहता है, कि सरकार समय से पैसा नहीं देती हैं तो क्या मैं अपने पैसे से इनको चारा भूसा खिलाऊंगा और तुम लोगो को ज्यादा दिक्कत है तो स्वमं गायों को बाध लो मैं गौशाला में नहीं रखूंगा | प्रधान पति के तानाशाही रवैया के चलते यहां के किसान बहुत परेशान है और अपनी फसलों को बचाने के लिए रात दिन एक कर रहे है|
गौशाला में गायों के पानी पीने के लिए सबमर्शियल पंप लगाया गया था ,जिसको कुछ ही दिनों में प्रधान पति द्वारा गौशाला से निकलकर अपने घर में रख लिया गया है | मतलब आज की स्थिती में गौशाला में जानवरो के ना तो पानी पीने का इंतजाम है, और ना ही छाया का कोई इंतजाम है भूसा कहा है किसी को आज तक पता ही नही है | गांव वालों का कहना है की प्रधान के साथ साथ यहां पर तैनात सचिव विंध्यवासनी पटेल भी गौसंरक्षण के प्रति बिलकुल भी गंभीर नहीं है कई बार कहने पर भी कोई इंतजाम नहीं कराए गए | शासन के सख्त आदेशों के बावजूद प्रधान एवं सचिव द्वारा गौसंरक्षण के प्रति दिख रही उदासीनता से यह साफ स्पष्ट है, की इन जिम्मेदारों को किसी का भय नहीं है और अपने निजी राजनीतिक एवं आर्थिक लाभ को अहमियत दी जा रही है |
अब देखना यह है की जिलाधिकारी द्वारा पुकारी गौशाला की तर्ज पर क्या तेरा b की गौशाला के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी या नहीं |

Leave A Reply

Your email address will not be published.