नवरात्रि के अन्तिम दिन जगह-जगह भंडारे का आयोजन

फतेहपुर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अलग-अलग स्थानों में जहां माता रानी के दरबार सजाए गए तो वहीं तमाम जगह भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सार्वजनिक मां दुर्गा महोत्सव राधानगर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल भी पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। कमेटी के अध्यक्ष रितेश गुप्ता सोल्डी, सनी गुप्ता, विजय द्विवेदी,शिवांस गुप्ता, अनुज शिवहरे,गगन कुमार, रिंकू अग्रहरि, आलोक गुप्ता, प्रकाश कश्यप, धर्मेंद्र पाल, छोटू सविता, मणि गुप्ता, रत्नेश सिंह, चंद्र प्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता, मोहर सिंह पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। तो वही फतेहपुर के वर्मा चैराहा में भी माता रानी के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पर कमेटी के सदस्य दिनेश सिंह के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया और बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वही देवीगंज व पटेल नगर चैराहा में भी भंडारे का आयोजन किया गया और तमाम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वही आदि स्वरूप जगतजननी दुर्गा माँ के नव स्वरूप को नवरात्रि की नवमी के अवसर पर श्री हनुमान मन्दिर बसस्टैंड परिसर में माँ दुर्गा जी की आराधना उपरान्त कन्या भोज कराया गया। हलवा, चना, खीर, पूड़ी के प्रसाद को ग्रहण करके 9 स्वरूप कन्याओं ने जगतजननी स्वरूप में आशीर्वाद दिया। श्री हनुमान मन्दिर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी किशन मेहरोत्रा ने समस्त नवस्वरूप कन्याओं का चरण स्पर्श करके प्रसाद विरतण किया। इस अवसर पर राधा देवी, गुड़िया देवी, श्रीमती यादव, सलोनी मेहरोत्रा, पूजा देवी, लक्ष्मी देवी, मनोज साहू सहित अनेक भक्तो ने नवस्वरूप को भेंट देते आशीष प्राप्त किया। वही महमदपुर में नवदुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के दर्जनों गावों के लोगों को देवी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम को देवी जागरण का आयोजन भी किया गया। नेवादा मजरे महमदपुर गाँव में वर्ष 2005 से लगातार नवदुर्गा पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा। जहाँ गाँव सहित आसपास के लोगों सुबह और शाम को पूजा अर्चना का किया जाता है।नवरात्र के नौ दिवसीय कार्यक्रमों एक मेले का आयोजन भी शाति पूर्वक तरह आयोजित होता है। पाडाल में नवदुर्गा पूजा के अलग अलग रूपों का श्रंगार किया जाता है।इस मौके पर अनिल मौर्य, पवनेश कुमार, राजकुमार मौर्य, नंदकिशोर सविता, संजय गौतम, महेंद्र राजपूत, मूरली मौर्य , इंदसेन राजपूत, महिपाल मौर्य, विजय दिवाकर, विजयपाल, रजनी गौतम, रामचंद्र राजपूत, संतराम दिवाकर सहित अन्य कार्यकर्ता मैहजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.