आबकारी टीम व पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की कच्ची शराब

फतेहपुर। त्योहार के मद्देनजर आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को आबकारी टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी की। पुलिस टीम को देख अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया। वे लोग भाग निकले। टीम ने छापेमारी के दौरान कच्ची शराब और लहन बरामद किया। आबकारी निरीक्षक रॉबिन आर्य ने अपनी टीम के साथ नारायणपुर, बेरुईहार, गढ़िवा में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नारायणपुर से 37 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 2 कुंतल लहन बरामद किया। लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी निरीक्षक रॉबिन आर्या ने बताया कि आरोपी जंगलों में कच्ची शराब का बना कर जमीन में छिपा देते है। दो लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियान के तहत लगातार शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। वहीं जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कजंरनडेरा मजरे जाफरपुर सिठर्रा में पुलिस तथा आबकारी की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अवैध शराब का जखीरा बरामद करने के साथ-साथ पुलिस ने दो लोगों को हिरासत पर ले लिया तथा एक युवक भागने पर सफल रहा पुलिस जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र ग्राम कजंरनडेरा मजरे जाफरपुर सिठर्रा में पुलिस तथा आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान थाना वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव प्रशांत कटियार आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर ने शराब बनाए जाने की शिकायत पर छापा मारा जिस पर उपरोक्त गांव निवासी गजोधर उर्फ मिश्रीलाल पुत्र मुन्नीलाल, सुंदर पुत्र श्रीपति, रामकुमार पुत्र सुंदरलाल के पास 140 से अपमिश्रित शराब के साथ-साथ तीन कुंतल लहन को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कराया की कार्रवाई के दौरान सुंदर पुत्र श्रीपति मौके से भागने पर सफलता जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मचा देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.