मौदहा ।नवरात्रि पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की आटो के सामने अन्ना पशु आ जाने से आटो पलट गई जिसमें चौदह लोगों को गंभीर चोंटे आईं हैं।सभी घायलों को ग्रामीणों और एम्बुलेंस की सहायता से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से नौ लोगों को गंभीर चोंटों के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।घायलों में अधिकांश महिला और युवतियां शामिल हैं।
सिसोलर थाना क्षेत्र के भुलसी और आसपास के लोगों को लेकर एक आटो बांदा जिले के खत्रीपहाड़ स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए गया था।वहां से लौटते समय रविवार रात कोतवाली क्षेत्र के इचौली के निकट अचानक सामने आए सांड से टकरा कर आटो पलट गया जिसमें संतोष कुमार(16)पुत्र रामसजीवन, सुशील(18)जगरूप, रंजना(18)बच्चा सिंह, शिवरानी (18)शिवमोहन सिंह, अंशिका(24)शिवपूजन, शीला(16)वीरसिंह, सुमन (40)कृष्ण कुमार, मीनू सिंह, रमा (21)वीरसिंह,लक्ष्मी(20)शिवप् रसाद,विश्वेश्री (14),संदीप (13)कृष्ण कुमार, साकेत, रमा गुप्ता आदि गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें एम्बुलेंस और ग्रामीणों के सहयोग से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से नौ लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।