शराब के ठेके बन्द होने से शराब माफियाओ कि कट रही चांदी।

शराब के ठेके बन्द होने से शराब माफियाओ कि कट रही चांदी।
रुडकी ब्यूरो- (दिनेश कुमार) शराब कि नई दुकाने अभी तक नही खुल पाइ है इसी वजह से करिब पिछले 15 दिनो से शराब का सभी दुकाने बन्द है और अवेध शराब का कारोबार तेजी से फल फुल रहा हैऔर शराब माफीयाओ कि चान्दी कट रही है जिने देख आबकारी विभाग और पुलीस प्रसासन अॉखे बन्द करते बठा हुवा है और शराब माफीया मन चाहे दामो में शराब बेचकर अपनी जेबे भरने में लगे हुवे है हालाकी पिछले दिनो अवेध शराब के पिने से सैकडो लोगो कि जाने भी गई और पुलीस ने कारवाई करते समय कई शराब की भटीयो पर भी छापे मारी की और कई लोगो को जेल का रासता भी दिखाया पर शराब माफीयाओ का होसला नही तोड पाई इस्से साप जाहीर होता है की कही ना कही विभाग की लाहापवाई या मिली भगत से ही सराब माफीया बेखोप अवेध सराब का कारोबार कर रहै है और लोगो कि जेब ओर जान से खिलवाड कर रहे है हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में देवभूमि इंडस्ट्री एरिया व आसपास के गॉव बन्दा खेडी,जाहाजगड,नन्हेड़ा आनंदपुर ,किसनपुर,फाजीलपुर,इकबालपुर ,करोदी,तेजुपुर,चुडीयालां,भलसवागाज,आदी गांवों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.