न्यूज़ वाणी
संवाददाता ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा| ग्राम पंचायत तेरा ब विकासखंड नरैनी की गौशाला की शिकायत करने से नाराज सचिव ने शिकायतकर्ता को ही धमकाने का दुस्साहस कर डाला और करे भी क्यूं न संबंधित उच्चाधिकारीयो ने अपना वरद हस्त जो रख रखा है | पूरा प्रकरण इस प्रकार है की ग्राम पंचायत तेरा ब निवासी विनोद कुमार उर्फ लल्लू यादव ने गौशाला की बदतर स्थिति एवं पिछले अगस्त माह से गायों को खुला छोड़ने की शिकायत मख्यमंत्री पोर्टल पर किया और इस खबर को हम ने भी अपने समाचार पत्र में स्थान देते हुए प्रमुखता से उठाया जिससे नाराज होकर प्रधान और सचिव ने शिकायतकर्ता को ही धमका डाला | विनोद कुमार यादव ने बताया की मैंने गौशाला की शिकायत खंड विकास अधिकारी नरैनी से की इसके बाद बीडीओ ने सचिव को फटकारा जिससे नाराज होकर सचिव ने मुझसे कहा की तुम क्या शिकायत करके गौशाला संचालित करवा लोगे क्या | सचिव विद्यवासनी पटेल ने कहा कि अभी तक हमको ऊपर के अधिकारियो ने गौशाला संचालित करने के लिए नहीं कहा जबकि शासन द्वारा विगत कई वर्षों से गौशाला के लिए धन दे रही है | लेकिन संबंधित अधिकारियो की लापरवाही के चलते आज भी तेरा ब के किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए जद्दोजहत कर रहें है|