न्यूज़ वाणी
संवाददाता ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा | ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण के उचित दर विक्रेता गोरे लाला सोनी पर कार्ड धारकों ने गंभीर आरोप लगाते हुआ बताया की कोटेदार हमसे अंगूठा लगवाकर मात्र गेहूं देता है चावल नहीं देता है| पूछने पर कहता है की इस बार चावल नहीं मिला है बाद में मिलेगा तो दूंगा| लेकिन सूत्रों के हवाले से हमे पता चला है कि पीएमजेकेवाई का चावल ना बाटने पर इनका खाद्यान लगभग 30 कुंतल चावल शासन द्वारा काट लिया जिसकी भारपाई के लिए कोटेदार गोरेलाल द्वारा कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाकर कम खाद्यान दिया जा रहा है |
कार्ड धारक भूखन यादव, तुलसीदास रैदास,राजू वर्मा, रामबहोरी कुशवाहा आदि ने बताया की हमे मात्र गेंहू दिया गया है और कहा गया है की चावल हमे ऊपर से नहीं मिला जब मिलेगा तो दिया जायेगा |
जिला पूर्ति अधिकारी से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि सभी कोटेदारों को खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है | आपके द्वारा जानकारी मिली है उसकी जांच कर कर संबंधित कोटेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी |