बेटे की राह में दर दर भटक रही माँ और भाई।

बेटे की राह में दर दर भटक रही माँ और भाई।

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता)उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले कोहड़ौर थाना क्षेत्र कोडरी धरौली गाँव में बेटे की राह में डर दर भटक रही माँ और भाई मां।काल के गाल में समाया देश का लाल पखवारा बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचा भारत ले लाल का शव। परिजन हुए बेहाल। प्रतापगढ़ जिले के नेता हुए चुनाव में मस्त घर का सूरज हुआ अस्त पापी पेट का सवाल है। देश में गरीबी की समस्याओं का समाधान ना होने के चलते युवक हजारों किलोमीटर दूर सऊदी अरब में रहकर मेहनत करके अपने परिजनों के सपनों को साकार करने के लिए रहने लगा और जब उसकी मां उससे कभी बात करती तो यही कहती बेटा तू मेरे कलेजे का टुकड़ा है हम लोग अपना जीवन किसी तरीके से जी लेंगे तो मेरे पास रहेगा तो तुझे देख कर काफी सारे दुख दूर हो जाएंगे यही परिवार के अन्य लोगों का भी टीवी अपेक्षाएं थी पर वह कहता कि मां थोड़े दिन की ही बात है थोड़ा पैसा इकट्ठा हो जाए तो मैं जल्द वापस आ जाऊंगा तो साथ रहेंगे मां पैसे साथ रहेंगे तो सारे दुख भी धीरे धीरे कट जाएंगे। पर होनी को कौन टाल सकता है होनी को कुछ और ही मंजूर था और मां का लाल उससे सदा सदा के लिए अलविदा हो गया गोद से लेकर पले बढ़े वर्षों की कहानी को याद कर अब जहां मां के आंखों के आंसू सूख चुके हैं वहीं आंखें पथरा गई हैं पिता का रो रो कर बुरा हाल है। माँ बेचारे कर भी क्या सकती हैं वह परिजनों समेत जनपद के उच्चाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से मिलकर बेटे के शव लाने की फरियाद कर रहे हैं और विदेश मंत्रालय मुख्यमंत्री समेत कई से लगाई गुहार। लेकिन अभी करीब 14 दिन बीत जाने के बाद भी माँ और भाई को नही मिला लाल का शव।

Leave A Reply

Your email address will not be published.