डायरेक्टर ने बोला तुम माधुरी दीक्षित नहीं हो, ये सुनते ही जूही चावला ने छोड़ दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म

 

बॉलीवुड 90 के दशक के बीच ऐश्वर्या राय, काजोल, रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों का बॉलीवुड राज होता था. जूही चावला भी इस दौर का जाना-माना नाम थीं. 90s में जूही चावला ने शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक, तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया. इस दौरान माधुरी दीक्षित के साथ उनकी राइवलरी भी जगजाहिर थी. हर कोई जानता था कि दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करतीं. अब बॉलीवुड डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने एक ऐसी घटना का जिक्र किया है, जिससे माधुरी दीक्षित और जूही चावला की राइवलरी की पुष्टि करता है.

 

 

‘राज हिंदुस्तानी’ के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने लहरें रेट्रो से बातचीत के दौरान इस घटना का जिक्र किया. डायरेक्टर ने बताया कि ‘लुटेरे’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म करने के बाद, उन्होंने अभइनेत्री को राजा हिंदुस्तानी में लीड रोल ऑफर किया था. हालांकि, ये लुटेरे जैसी मसाला फिल्म नहीं थी, लेकिन डायरेक्टर ने जूही को आश्वासन दिया कि ‘राजा हिंदुस्तानी’ सूरज बड़जात्या की रोमांटिक म्यूजिकल ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी ही हिट साबित होगी, जिसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित लोड रोल में थे.

 

 

धर्मेश बताते हैं कि पूरी बात सुनते ही जूही ने उन्हें तपाक से जवाब दिया- ‘लेकिन, आप सूरज बड़जात्या नहीं हैं.’ धर्मेश कहते हैं कि- ‘मुझे ये सुनकर अजीब लगा. मुझमें भी बहुत ज्यादा ईगो है. जूही की बात सुनकर मैंने उन्हें कहा ‘और आप माधुरी दीक्षित नही हैं.’ इतनी छोटी सी बात पर जूही बेहद नाराज हो गईं और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. लेकिन, वह पढ़ी-लिखी थीं. उन्होंने दूसरे दिन मुझे कॉल किया और अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी. इसके साथ ही उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में लेने के लिए कहा.’

 

 

 

फिल्म मेकर ने आगे बताया कि, जिस दिन वह राजा हिंदुस्तानी को लेकर जूही चावला से मिलने वाले थे, उनकी मुलाकात करिश्मा कपूर से हुई. उन्होंने करिश्मा को राजा हिंदुस्तानी की कहानी सुनाई और वह फिल्म के लिए राजी हो गईं. उन्होंने बताया कि आमिर खान ने भी उनकी पसंद के लिए हामी भर दी और बाद में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए दोनों स्टार्स को अपने-अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला. हालांकि, 2010 में जूही चावला और माधुरी दीक्षित ने अपनी दुश्मनी भुला दी और 2014 में ‘गुलाब गैंग’ में साथ काम किया, जिसे सौमिक सेन ने डायरेक्ट किया था.

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.